Gold-Silver Price Today : शादियों के सीजन में बढ़ी सोने-चांदी की कीमत, यहां देखें आज के ताजा भाव

Gold-Silver Price Today : सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 200 रुपए की तेजी के साथ 63,300 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।

  •  
  • Publish Date - January 30, 2024 / 06:30 PM IST,
    Updated On - January 30, 2024 / 06:32 PM IST

Gold Silver Price Today

नई दिल्ली : Gold-Silver Price Today : वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में उछाल के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 200 रुपए की तेजी के साथ 63,300 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें : Vishnudeo Sai Cabinet Meeting: विष्‍णुदेव साय कैबिनेट की बैठक कल, विधानसभा सत्र से पहले सरकार ले सकती है बड़े फैसले 

Gold-Silver Price Today : चांदी की कीमत भी 300 रुपए की मजबूती के साथ 76,700 रुपए प्रति किलोग्राम हो गयी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 76,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, कॉमेक्स पर सोना हाजिर 2,038 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से सात डॉलर अधिक है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट और सुरक्षित निवेश की खरीदारी के कारण मंगलवार को सोने में तेजी आई।’’

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में 33 शैक्षणिक संस्थान और सड़कों का होगा नामकरण, प्रस्ताव को मंजूर कर किया आदेश जारी.. 

Gold-Silver Price Today : इसके अलावा, वैश्विक बाजारों में चांदी भी बढ़कर 23.15 डॉलर प्रति औंस पर थी, जबकि पिछले कारोबार में यह 22.99 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। गांधी ने कहा, निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक का भी इंतजार कर रहे हैं, जो ब्याज दर निर्णय के बारे में संकेत दे सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp