सोने और चांदी के भाव में तेजी, जानिए कीमत

सोने और चांदी के भाव में तेजी, जानिए कीमत

  •  
  • Publish Date - January 7, 2019 / 12:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेत और स्थानीय स्तर पर अच्छी लिवाली के चलते सोमवार को दिल्ली सराफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं की कीमत में तेजी रही। सोना 150 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़कर 32,650 रुपए पर पहुंच गया। जबकि चांदी 410 रुपए बढ़ कर 40,010 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सराफा जानकारों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर कीमती आभूषणों की मजबूती और घरेलू सराफा कारोबारियों के साथ खुदरा विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से सोने के मूल्य में तेजी आई। वहीं एक कारण  बाजार में शादी के सीजन में खरीदारी में तेजी आना भी रहा। इससे सोने-चांदी की कीमतों में वृद्धि हुई।

यह भी पढ़ें : 71 साल में पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज अपने नाम की, टीम इंडिया ने रचा इतिहास 

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो न्यूयॉर्क में सोना 0.33 प्रतिशत बढ़कर 1,289.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जबकि चांदी 0.54 प्रतिशत बढ़कर 15.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।