Today's latest gold and silver rates
नयी दिल्ली : Gold becomes cheaper before wedding राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 105 रुपये की गिरावट के साथ 56,526 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,631 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 52 रुपये की तेजी के साथ 69,694 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
Gold becomes cheaper before wedding एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा, ‘‘दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 105 रुपये की गिरावट के साथ 56,526 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।’’
Read More : किसान की शिकायत के बाद एक्शन, हटाए गए यहां के SDM और जनपद CEO, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
विश्लेषकों ने कहा कि मंगलवार को डॉलर इंडेक्स के 0.18 प्रतिशत मजबूत होने से सोने की कीमतों पर दबाव रहा। अमेरिकी बॉन्ड आय में भी हालिया निम्न स्तर से सुधार आया। विदेशी बाजारों में सोना लाभ के साथ 1,910 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी भी लाभ के साथ 24.16 डॉलर प्रति औंस पर थी।