कमजोर वैश्विक रुख से सोना में 264 रुपये की गिरावट

कमजोर वैश्विक रुख से सोना में 264 रुपये की गिरावट

  •  
  • Publish Date - June 30, 2021 / 11:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) वैश्विक बाजार में पर सोने में गिरावट के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 264 रुपये की नरमी के साथ 45,783 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,047 पर बंद हुआ था।

चांदी की भी 60 रुपये की गिरावट के साथ 67,472 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। पिछले कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 67,532 रुपये था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,755 डॉलर प्रति औंस पर नरम चल रहा था जबकि चांदी 25.80 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘बुधवार को सोने में गिरावट जारी रही। डॉलर के मजबूत होने से सोने में बिकवाली का रुख रहा।’’

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर