Gold-Silver Price Today : सोने की चमक पड़ी फीकी, चांदी के दाम भी गिरे, यहां देखें आज के ताज भाव

Gold-Silver Price Today : बुधवार को सोने का भाव 50 रुपये घटकर 63,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

  •  
  • Publish Date - January 10, 2024 / 05:44 PM IST,
    Updated On - January 10, 2024 / 05:44 PM IST

Gold-Silver Price Today

नई दिल्ली : Gold-Silver Price Today : राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 50 रुपये घटकर 63,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सोना कल 63,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 450 रुपए गिरकर 76,300 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

यह भी पढ़ें : Maruti Suzuki eVX SUV: इस राज्य में बनेगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, दूसरे प्लांट के लिए 35 हजार करोड़ के निवेश का किया ऐलान 

यहां देखें आज के भाव

Gold-Silver Price Today : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘ बुधवार को सोने का कारोबार थोड़ा कम हुआ। दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 63,150 रुपए प्रति 10 ग्राम रही, जो पिछले बंद के मुकाबले 50 रुपए कम है।’’ इस बीच, एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में फरवरी अनुबंध के लिए सोने का भाव 86 रुपये बढ़कर 62,265 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके अलावा चांदी का मार्च अनुबंध के लिए भाव 243 रुपए उछलकर 72,290 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें : Rock Glacier: तबाही की आहट! आ रहा ये नया खतरा, पारा चढ़ा तो आ सकती है केदारनाथ-चमोली-सिक्किम जैसी आपदा 

Gold-Silver Price Today : अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना और चांदी के भाव में गिरावट रही और इनके भाव क्रमश: 2,030 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और 23.04 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रहे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp