Gold Price 25 May: गोल्ड के रेट में रिकॉर्ड उछाल, एक झटके में 5 हजार महंगा, जानिए आज का नया रेट
Gold Price 25 May: गोल्ड के रेट में रिकॉर्ड उछाल, एक झटके में 5 हजार महंगा, जानिए आज का नया रेट
(Gold Price 25 May, Image Credit: Meta AI)
- एक दिन में 100 ग्राम सोना 5,000 रुपये महंगा
- 24 कैरेट सोना 98,080 रुपये के उच्चतम स्तर पर
- घरेलू-वैश्विक फैक्टर्स के चलते कीमतों में भारी बदलाव
Gold Price 25 May: रविवार, 25 मई 2025 को देशभर में सोने के कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली है। बीते कुछ दिनों से सोने के भाव में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला था, लेकिन आज के दिन सोने की कीमतों ने लोगों को हैरान कर दिया। वहीं, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में सोने की दाम में भारी तेजी आई है। विशेषज्ञों के मुताबिक, इस तेजी के पीछे घरेलू मांग के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार की स्थितियां को बताया जा रहा है।
24 कैरेट गोल्ड की लेटेस्ट प्राइस
24 कैरेट सोना आज 550 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 98,080 रुपये तक पहुंच गया है। कल यह 97,530 रुपये था। 8 ग्राम सोना अब 78,464 रुपये में मिल रहा है, जो कि कल से 440 रुपये अधिक है। 100 ग्राम सोना 9,80,800 रुपये पर पहुंच गया है, जो शनिवार के मुकाबले 5,500 रुपये की छलांग है।
22 कैरेट सोने का भाव
रविवार को 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 8,990 रुपये हो गई है, जो कि शनिवार के मुकाबले 50 रुपये अधिक है। वहीं, 8 ग्राम सोना अब 71,920 रुपये में बिक रहा है, जो कल से 400 रुपये महंगा हो गया है। 10 ग्राम के भाव में 500 रुपये की बढ़त के साथ कीमत 89,900 रुपये तक पहुंच गई है। इसी तरह 100 ग्राम सोना अब 8,99,000 रुपये में मिल रहा है, जो कल के मुकाबले 5,000 रुपये ज्यादा है।
18 कैरेट सोने की दर में भी तेजी
18 कैरेट सोना भी महंगा हो गया है। आज इसकी कीमत 73,560 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो कल से 410 रुपये ज्यादा है। 1 ग्राम की कीमत 7,356 रुपये हो गई है, जबकि 8 ग्राम 58,848 रुपये में बिक रहा है। 100 ग्राम 18 कैरेट सोने की कीमत अब 7,35,600 रुपये हो गई है, जो कल के 7,31,500 रुपये से 4,100 रुपये अधिक है।

Facebook



