Today Gold Price: गहने खरीदने का शानदार मौका, कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट, 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए देने होंगे इतने हजार रुपए

Today Gold Price: गहने खरीदने का शानदार मौका, कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट, 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए देने होंगे इतने हजार रुपए

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 07:33 PM IST
,
Published Date: May 12, 2025 7:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अमेरिका-चीन व्यापार समझौते और भू-राजनीतिक तनाव में राहत से सोने की कीमत में 3,400 रुपये की गिरावट।
  • सोने की कीमत 96,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई, यह 10 महीने में सबसे बड़ी गिरावट है।
  • चांदी की कीमत भी 200 रुपये घटकर 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

नयी दिल्ली: Today Gold Price अमेरिका द्वारा चीन के आयात पर शुल्क वृद्धि को 90 दिन तक रोकने की घोषणा के बाद कारोबारियों ने सुरक्षित निवेश विकल्प यानी सोने से हटकर खरीदारी की, जिससे राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 3,400 रुपये की भारी गिरावट के साथ 96,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना सोमवार को 3,400 रुपये गिरकर 96,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। यह 23 जुलाई, 2024 को सोने की कीमतों में 3,350 रुपये की गिरावट के बाद से 10 माह की सबसे बड़ी गिरावट है।

Read More: Indian Army Press Conference: अपने नुकसान के लिए पाक खुद जिम्मेदार, ऑपरेशन सिंदूर पर सेना की PC, कहा- ‘हमने मेड इन चाइना मिसाइलों को मार गिराया’ 

Today Gold Price शनिवार को 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 99,950 रुपये और 99,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष (जिंस) राहुल कलंत्री ने कहा, ‘‘अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता में प्रगति के संकेत और भारत-पाकिस्तान सहित भू-राजनीतिक तनाव में कुछ राहत के बीच सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई है।’’ साथ ही, चांदी की कीमतें शनिवार के बंद भाव 99,900 रुपये प्रति किलोग्राम से 200 रुपये टूटकर 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गईं।

Read More: DGMO Press Conference: ‘दीवार जैसा है भारत का एयर डिफेंस सिस्टम, इसे भेदना नामुमकिन..’ सेना ने सुनाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की इनसाइड स्टोरी 

सप्ताहांत में जिनेवा में व्यापार वार्ता के बाद, अमेरिका ने चीनी वस्तुओं पर अपनी 145 प्रतिशत शुल्क दर को घटाकर 30 प्रतिशत करने पर सहमति व्यक्त की, जबकि चीन ने 90 दिन की अवधि के लिए अमेरिकी वस्तुओं पर अपनी दर को घटाकर 10 प्रतिशत करने पर सहमति व्यक्त की। इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती मापने वाला, डॉलर इंडेक्स 1.42 प्रतिशत बढ़कर 101.76 पर कारोबार कर रहा है। एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण विभाग के उपाध्यक्ष (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी के अनुसार, रूस और यूक्रेन के बीच संभावित संघर्ष विराम के संकेतों और भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने को लेकर सहमति बनने से भू-राजनीतिक तनाव कम हुआ है।

Read More: Wife Killed Her Husband: कातिल बनी पत्नी, प्रेमी के लिए महिला ने खुद उजाड़ा अपना सुहाग, गला घोंटकर की पति की निर्मम हत्या और फिर… 

त्रिवेदी ने कहा कि इन घटनाक्रमों से सोने में भारी मुनाफावसूली हुई, जो पहले वैश्विक अनिश्चितता के कारण चढ़ गया था। शेयर बाजारों में मजबूत तेजी ने भी सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की अपील को प्रभावित किया। वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना तीन प्रतिशत से अधिक गिरकर 3,218.70 डॉलर प्रति औंस रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर चांदी 1.19 प्रतिशत गिरकर 32.33 डॉलर प्रति औंस रह गई। जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में उपाध्यक्ष, ईबीजी- जिंस और मुद्रा शोध प्रणव मेर ने कहा कि इस सप्ताह के अंत में, निवेशक मुद्रास्फीति/खुदरा बिक्री और उपभोक्ता भावनाओं सहित अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। मेर ने कहा कि वे केंद्रीय बैंक की ब्याज दर के बारे में अधिक जानकारी के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के संबोधन का भी इंतजार करेंगे।

सोने की कीमत में इतनी बड़ी गिरावट क्यों आई?

सोने की कीमत में गिरावट अमेरिका और चीन के बीच व्यापार वार्ता के सकारात्मक परिणामों और भू-राजनीतिक तनाव में कमी आने से हुई है। इसके अलावा, शेयर बाजारों में तेजी और सोने के सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में कम होने से भी यह गिरावट आई।

सोने और चांदी की कीमतों में कितनी गिरावट आई?

सोने की कीमत 3,400 रुपये घटकर 96,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी की कीमत 200 रुपये घटकर 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

अमेरिका-चीन व्यापार समझौते का सोने की कीमत पर क्या प्रभाव पड़ा?

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार शुल्क में कमी आने से बाजार में सकारात्मक रुख देखने को मिला, जिसके कारण सोने की कीमतों में मुनाफावसूली हुई और कीमतों में गिरावट आई।