Gold Price: सोना-चांदी खरीदने का शानदार मौका, एक हफ्ते में कीमतों में आयी भारी कमी

सोने एवं चांदी की कीमतों में इस सप्ताह अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली है, इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक इस कारोबारी सप्ताह में सोने के दाम (Gold Price) में कुल 878 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई।

  •  
  • Publish Date - January 29, 2022 / 09:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

gold price in india

नई दिल्ली। सोने एवं चांदी की कीमतों में इस सप्ताह अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली है, इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक इस कारोबारी सप्ताह में सोने के दाम (Gold Price) में कुल 878 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, चांदी की कीमत में 3,202 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट देखने को मिली।

24 जनवरी, 2022 – 28 जनवरी, 2022 के मध्य 24 कैरेट सोने के दाम में कुल 878 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है, इससे पहले को दो सप्ताह में सोने के दाम में तेजी देखने को मिली थी।

read more: बैंड-बाजे के साथ दुल्हन लाने जा रहा था दूल्हा, रास्ते में हुए हादसे में हो गई भाई-पिता की मौत
24 जनवरी, 2022: सोमवार को चांदी की कीमत 64,422 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
25 जनवरी, 2022: सप्ताह के दूसरे कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत (Silver Price) में 710 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट देखने को मिली थी। इससे स्पॉट मार्केट में चांदी की कीमत घटकर 63,712 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई।
27 जनवरी, 2022: गणतंत्र दिवस की एक दिन की छुट्टी के बाद गुरुवार को जब बाजार खुला तो चांदी की कीमत में 1,025 रुपये की गिरावट देखने को मिली। इससे चांदी की कीमत 62,687 रुपये प्रति किलोग्राम आ गई।
28 जनवरी, 2022: सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 1,467 रुपये गिरकर 61,220 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

read more: ग्वालियर के एक होटल में भोपाल की युवती के साथ सामूहिक बलात्कार

इस प्रकार 24 जनवरी, 2022 – 28 जनवरी, 2022 के बीच चार कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत (Silver Price) में 3,202 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई।