Publish Date - March 14, 2025 / 08:30 PM IST,
Updated On - March 14, 2025 / 08:30 PM IST
Gold Price Hike Today | Prati X handle
HIGHLIGHTS
देश और दुनिया में सोने ने बनाया रिकॉर्ड,
88,300 रुपए के पार पंहुचा गोल्ड की कीमत,
भारत के वायदा बाजार MCX में गोल्ड की कीमतों में जबरदस्त तेजी,
Gold Price Hike Today: होली के दिन सोने की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल देखने को मिला है। न्यूयॉर्क के कॉमेक्स वायदा बाजार में सोने की कीमत पहली बार 3,000 डॉलर प्रति औंस के पार चली गई, जबकि भारत के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोने ने 88,300 रुपये प्रति दस ग्राम का नया रिकॉर्ड बना दिया। विशेषज्ञों का मानना है कि जियोपॉलिटिकल तनाव और अमेरिकी टैरिफ वॉर के चलते निवेशकों का रुझान सोने की ओर बढ़ा है, जिससे इसकी कीमतों में यह उछाल आया है।
Gold Price Hike Today: वर्तमान साल में सोने की कीमत लगभग 14% बढ़ चुकी है। पिछले साल के अंतिम कारोबारी दिन यह कीमत 77,456 रुपये प्रति दस ग्राम थी, जो अब तक 10,854 रुपये (14.01%) की वृद्धि दर्ज कर चुकी है।
Gold Price Hike Today: रूस-यूक्रेन युद्ध और मध्य पूर्व में अस्थिरता से निवेशकों का रुझान सोने की ओर बढ़ा है। अमेरिका ने यूरोपियन वाइन पर 200% टैरिफ लगाया, जिससे ट्रेड वार शुरू हो गया और सोने की मांग बढ़ी। अमेरिका और भारत दोनों में महंगाई दर में गिरावट आई है, जिससे गोल्ड की कीमतों को सपोर्ट मिला। बाजार की अस्थिरता के चलते निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के रूप में सोने को प्राथमिकता दी। विशेषज्ञों के अनुसार, मौजूदा वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक स्थितियों को देखते हुए आने वाले समय में भी सोने की कीमतों में और वृद्धि हो सकती है।