Today 28 May Gold Silver Price/ Image Credit: IBC24 News File
Gold Price Today: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोने का भाव 96,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि पिछले दिन यह 97,491 रुपये था। सुबह 9:05 बजे तक सोने का भाव 841 रुपये या 0.86% की गिरावट के साथ 96,650 रुपये पर पहुंच गया। खास बात यह है कि पिछले सत्र में गोल्ड 3% से ज्यादा उछल गया था।
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गई है। MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर चांदी का भाव 251 रुपये गिरकर 96,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। निवेशकों को भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक आर्थिक नीतियों के कारण कीमतों में अस्थिरता देखने को मिल रही है।
भारत ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया है। इसका असर सोने और चांदी की कीमतों में देखने को मिल रहा है। बहरहाल इसकी कीमतों में अस्थिरता देखी जा रही है।
भू-राजनीतिक तनाव का असर रुपये पर भी पड़ा। बुधवार को रुपया 31 पैसे कमजोर होकर 84.66 प्रति डॉलर पर आ गया। मंगलवार को यह 84.55 पर बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी की मुख्य वजह भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ता तनाव माना जा रहा है।