Gold Price Today: फिर महंगा हुआ सोना, एक ही बार में बढ़े इतने रुपए, जानें क्या है चांदी के दाम

Gold Price Today: फिर महंगा हुआ सोना, एक ही बार में बढ़े इतने रुपए, जानें क्या है चांदी के दाम

  •  
  • Publish Date - December 3, 2025 / 07:53 PM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 11:24 PM IST

Gold Price Today

HIGHLIGHTS
  • दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 670 रुपये बढ़कर 1,32,200 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • चांदी 460 रुपये गिरकर 1,80,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर
  • रुपये का रिकॉर्ड निचला स्तर (90.21 प्रति डॉलर) सोने की कीमतों में तेजी का कारण

नयी दिल्ली: Gold Price Today मजबूत वैश्विक रुझानों और रुपये में भारी गिरावट के कारण सुरक्षित निवेश मांग के लिए समर्थन मिलने से बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 670 रुपये चढ़कर 1,32,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।

Gold Price Today मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,31,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। कारोबारियों का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपये के अब तक के सबसे निचले स्तर पर आने से सर्राफा कीमतों में तेजी आई है। हालांकि, सर्राफा संघ के अनुसार, चांदी ने छह दिन की बढ़त का सिलसिला तोड़ दिया और इसकी कीमत 460 रुपये की गिरावट के साथ 1,80,900 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘मजबूत वैश्विक रुख और भारतीय मुद्रा में कमजोरी के कारण घरेलू बाजारों में सोने में मामूली बढ़त दर्ज की गई।’’ बुधवार को, विदेशी कोषों की निरंतर निकासी और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के बीच, रुपया पहली बार 90-डॉलर के स्तर को पार कर 90.21 (अस्थायी) के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 25 पैसे की गिरावट है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, हाजिर सोना मामूली बढ़त के साथ 4,207.67 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी की कीमत बढ़कर 58.47 डॉलर प्रति औंस हो गई। सत्र के दौरान चांदी लगभग एक प्रतिशत बढ़कर 58.94 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। गांधी ने कहा कि फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की नरम टिप्पणियों ने अगले हफ्ते की एफओएमसी बैठक में ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत अंक की कटौती की उम्मीदों को मजबूत किया है, जिससे डॉलर के लिए प्रतिकूल परिस्थितियां पैदा हो रही हैं, जबकि सर्राफा को समर्थन मिल रहा है।

Bhopal Crime News: एक्सीडेंट की सूचना देकर बना ‘हीरो’, पर CCTV ने बना दिया कातिल, बहन के साथ करता था ये घिनौना काम… सच जानकर पुलिस भी दंग

Bilaspur News: दो दर्जन से अधिक लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने की चल रही थी तैयारी, अचानक आ धमके हिंदू संगठन के लोग, फिर जो हुआ देखें वीडियो में 

बुधवार को सोने की कीमत कितनी रही?

1,32,200 रुपये प्रति 10 ग्राम।

चांदी की कीमत में क्या बदलाव हुआ?

460 रुपये गिरकर 1,80,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

सोने की कीमतें क्यों बढ़ीं?

रुपये के रिकॉर्ड निचले स्तर और वैश्विक बाजारों में मजबूती के कारण।