वायदा बाजार में सोना, चांदी के भाव में तेजी

वायदा बाजार में सोना, चांदी के भाव में तेजी

  •  
  • Publish Date - January 5, 2026 / 06:36 PM IST,
    Updated On - January 5, 2026 / 06:36 PM IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) वेनेजुएला मामले में तनाव और महत्वपूर्ण अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों को लेकर उम्मीदों के कारण निवेशकों की कारोबार धारणा सुधरने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी रही।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एकसीएक्स) में फरवरी माह में डिलीवरी वाले सोना वायदा 1,509 रुपये यानी 1.11 प्रतिशत बढ़कर 1,37,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 15,226 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

दिसंबर के आखिर में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद पिछले हफ्ते सोने में 4,112 रुपये यानी 2.94 प्रतिशत की गिरावट आई थी।

इसी तरह, एमसीएक्स में चांदी के वायदा कीमत में जबरदस्त बढ़त देखी गई। मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 6,434 रुपये यानी 2.72 प्रतिशत बढ़कर 2,42,750 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सप्ताह इसमें 3,471 रुपये यानी 1.45 प्रतिशत की गिरावट आई थी। इसमें 13,112 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, फरवरी डिलीवरी वाले कॉमेक्स सोना वायदा 86.4 डॉलर यानी 2 प्रतिशत बढ़कर 4,416 डॉलर प्रति औंस हो गया। छुट्टियों के कारण कम कारोबारी दिनों वाले सप्ताह में सोने की कीमत 223.1 डॉलर यानी 4.9 प्रतिशत टूटकर शुक्रवार को 4,329.6 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष (जिंस) राहुल कलंत्री ने कहा कि पिछले सप्ताह उतार-चढ़ाव देखने के बाद, सोना वायदा 4,500 प्रति औंस तक पहुंच गया। इसे अमेरिकी सेना द्वारा वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़ने के बाद नए भू-राजनीतिक तनाव से समर्थन मिला।

कॉमेक्स चांदी वायदा में भी अच्छी बढ़त हुई। यह विदेशी कारोबार में 4.19 डॉलर यानी करीब छह प्रतिशत बढ़कर 75.20 डॉलर प्रति औंस हो गया। पिछले हफ्ते चांदी में आठ प्रतिशत यानी 6.18 डॉलर की तेज गिरावट आई थी। भाषा राजेश राजेश रमण

रमण