Raipur Murder News. Image Source- IBC24 Archive
रायपुरः Raipur Murder News राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र के फाफाडीह शराब दुकान के पास एक युवक की चाकू गोदकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान अमर लोहार (29 वर्ष) के रूप में हुई है। अज्ञात हत्यारों ने युवक पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
Raipur Murder News मिली जानकारी के अनुसार आधी रात गश्त के दौरान पुलिस दल को फाफाडीह शराब भट्टी के पास एक युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली। पुलिस ने तत्काल घायल अवस्था में युवक को मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक के गाल, पेट और हाथ में चाकू के गंभीर निशान पाए गए हैं, जिससे साफ है कि उस पर जानलेवा हमला किया गया था। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई। परिजनों का कहना है कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए।