Gold-Silver Latest Rate
नई दिल्ली: Gold Rate Today दिवाली के बाद से लगातार सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है। इस हफ्ते भी सोने चांदी के दाम में बदलाव देखने को मिली है। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो इस कारोबारी सप्ताह में सोने की कीमतों में 1300 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, चांदी 1,109 रुपए महंगा हुआ है।
Gold Rate Today इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (7 से 11 नवंबर) की शुरुआत में यानी 7 नवंबर को 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 50,958 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 52,281 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 60,245 से बढ़कर 61,354 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
उल्लेखनीय है कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं। आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है।