नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 63,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित बना रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।
चांदी की कीमत भी 78,500 रुपये प्रति किग्रा पर स्थिर रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोने की हाजिर कीमतें (24 कैरेट) 63,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं, जो पिछले बंद से अपरिवर्तित रुख को दर्शाता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार से ताजा संकेतों की कमी के कारण घरेलू बाजारों में सोने की कीमतें लगभग पूर्ववत रही।”
इस बीच, एमसीएक्स के वायदा कारोबार में सोने के फरवरी अनुबंध का भाव 101 रुपये की तेजी के साथ 63,304 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसके अलावा चांदी के मार्च अनुबंध का भाव 74 रुपये गिरकर 74,356 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।
शुक्रवार को कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,063 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था।
नये साल के कारण सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार बंद रहे।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय