नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच मजबूत वैश्विक रुख को देखते हुए सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 960 रुपये बढ़कर 1,40,400 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।
शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,39,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमतों में भी सोमवार को तेजी जारी रही और यह 2,600 रुपये बढ़कर 2,44,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स मिलाकर) हो गई। शुक्रवार को चांदी 2,41,400 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी।
व्यापारियों ने कहा कि भू-राजनीतिक जोखिम बढ़ने के कारण सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ने से सोना और चांदी दोनों में तेजी आई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘भू-राजनीतिक तनाव के जोखिम की वजह से सोने और चांदी में बढ़त हुई। इस तनाव के कारण सर्राफा मांग बढ़ी है और सर्राफा कीमतों को हवा दे रहा है। खासकर वेनेजुएला के खिलाफ अमेरिका की कार्रवाई के बाद यह तनाव बढ़ गया है।’’
उन्होंने कहा कि कोलंबिया और मेक्सिको को लेकर भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयानों ने लैटिन अमेरिका में संभावित क्षेत्रीय अस्थिरता से जुड़ी चिंताएं बढ़ा दी हैं, जिससे पारंपरिक सुरक्षित निवेश की मांग और बढ़ गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, हाजिर सोना 87.74 डॉलर यानी 2.03 प्रतिशत बढ़कर 4,418.24 डॉलर प्रति औंस हो गया।
मिराए एसेट शेयरखान के जिंस प्रमुख प्रवीण सिंह ने कहा, ‘‘अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में लिए जाने के बाद भू-राजनीतिक जोखिम बढ़ने से हाजिर सोना 4,420 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है।’’
हाजिर चांदी भी 2.35 डॉलर यानी 3.24 प्रतिशत बढ़कर 75.02 डॉलर प्रति औंस हो गया।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम