(Gold Silver Price 17 June, Image Credit: Meta AI)
Gold Silver Price 17 June: सोमवार के ऑल टाइम हाई लेवल को छूने के बाद आज मंगलवार को सोने के कीमतों में गिरावट देखी गई है। देश के प्रमुख सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड अब बिना जीएसटी के 98,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो सोमवार के बंद मूल्य से 563 रुपये सस्ता है। हालांकि, दूसरी ओर चांदी की कीमतों में उछाल जारी है और यह 252 रुपये प्रति किलो महंगी होकर 1,06,952 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है, जो कि इसके ऑल टाइम हाई 1,07,000 रुपये के बहुत करीब है।
वहीं, अगर जीएसटी के साथ कीमत की बात करें तो 24 कैरेट सोने की कीमत 1,01,774 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। जबकि, चांदी की कीमत 1,10,160 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई है। इसका मतलब यह है कि बाजार में खरीदारी करते समय आम ग्राहकों को दोनों धातुओं के लिए एक लाख रुपये से ज्यादा देने पड़ रहे हैं।
22 कैरेट सोने में भी गिरावट आई और इसका रेट 516 रुपये घटकर 90,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, 23 कैरेट सोना 561 रुपये की गिरावट के साथ 98,414 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। तो अब 18 कैरेट सोना 74,108 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जो कि 422 रुपये की गिरावट को दर्शाता है। जबकि 14 कैरेट सोना भी सस्ता होकर 57,804 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये सभी कीमतों में GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं हैं।
ये रेट्स इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं, जो दिन में दो बार दोपहर लगभग 12 बजे और शाम करीब 5 बजे अपडेट किये जाते हैं। ध्यान रहे कि यह रेट्स देशभर में एक औसत माने जाते हैं और आपके शहर में इनमें 1,000 रुपये से 2,000 रुपये तक के अंतर हो सकते हैं।
इस साल की शुरुआत से अब तक सोने की कीमतों में 23,070 रुपये और चांदी में 22,765 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। 31 दिसंबर 2024 को सोना 76,045 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था और साल के अंत में 75,740 रुपये पर बंद हुआ। जबकि, चांदी 85,680 रुपये प्रति किलो से शुरू होकर 86,017 रुपये पर बंद हुई थी।