Gold Silver Price Today: चांदी 3.70 लाख प्रति किलो तो सोने के भाव में भी रिकॉर्ड उछाल.. जानें क्या है आपके शहर में आज की कीमत?

Ads

Gold Silver Price Today: 27 जनवरी को सोना और चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। IBJA के मुताबिक चांदी 26,859 रुपये उछलकर 3,44,564 रुपये प्रति किलो हो गई, जो 27 दिनों में 1.14 लाख रुपये महंगी हुई। वहीं 24 कैरेट सोना 4,591 रुपये बढ़कर 1,58,901 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा। आज 28 जनवरी की सुबह चांदी 3,70,100 रुपये पर रही। जबकि 24 कैरेट सोना 1,65,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 10:34 AM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 10:35 AM IST

(Gold Silver Price Today/ Image Credit: IBC24 News)

HIGHLIGHTS
  • 27 जनवरी को चांदी ₹26,859 बढ़ी, पहली बार ₹3.44 लाख/kg पर पहुंची।
  • 27 दिन में चांदी औसतन हर दिन ₹4,151 की तेजी दिखा रही है।
  • दिल्ली में 28 जनवरी को 24 कैरेट सोना ₹1,65,300/10g और 22 कैरेट ₹1,51,550/10g।

नई दिल्ली: Gold Silver Price in India 27 जनवरी को सोना और चांदी दोनों ही अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, चांदी की कीमत एक ही दिन में 26,859 रुपये बढ़कर 3,44,564 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। सुबह कारोबार की शुरुआत में चांदी 3,42,507 रुपये पर थी, जबकि इससे पहले इसका भाव 3,17,705 रुपये प्रति किलो था।

27 दिनों में चांदी ने किया बड़ा उछाल (Big Jump in Silver)

इस साल जनवरी के सिर्फ 27 दिनों में ही चांदी की कीमत में 1.14 लाख रुपये की तेजी आ चुकी है। 31 दिसंबर 2025 को चांदी 2,30,420 रुपये प्रति किलो थी, जो अब 3,44,564 रुपये तक पहुंच गई है। वहीं गुडरिटर्न के मुताबिक, बुधवार 28 जनवरी की सुबह चांदी का भाव और बढ़कर 3,70,100 रुपये प्रति किलो हो गया।

आज दिल्ली में चांदी के ताजा दाम (28 जनवरी 2026)

मात्रा आज का भाव (₹) कल का भाव (₹) बदलाव (₹)
1 ग्राम 370.1 370 0.1
8 ग्राम 2,960.80 2,960.00 0.8
10 ग्राम 3,701 3,700 1
100 ग्राम 37,010 37,000 10
1 किलो (1000 ग्राम) 3,70,100 3,70,000 100

सोना भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर (Gold also Reached a Record High)

सोने की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। 27 जनवरी को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 4,591 रुपये बढ़कर 1,58,901 रुपये पर बंद हुआ। सुबह इसका दाम 1,59,027 रुपये था। इससे पहले 23 जनवरी को सोना 1,54,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। यानी कुछ ही दिनों में सोने ने लंबी छलांग लगाई है। वहीं आज देश की राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 3,200 रुपये बढ़कर 1,65,300 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 2,950 रुपये बढ़कर 1,51,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है।

प्रमुख शहरों में सोने के रेट (Gold Rates in Major Cities)

गुडरिटर्न के अनुसार 27 जनवरी को दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,62,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। मुंबई में इसका भाव 1,61,950 रुपये, कोलकाता और रायपुर में 1,61,950 रुपये, अहमदाबाद, पटना और भोपाल में 1,62,000 रुपये रहा। वहीं 28 जनवरी की सुबह दिल्ली में सोने के रेट बड़ी तेजी के साथ 1,65,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

आज दिल्ली में 24 कैरेट सोने के ताजा दाम (28 जनवरी 2026)

मात्रा आज का भाव (₹) कल का भाव (₹) बदलाव (₹)
1 ग्राम 16,530 16,210 320
8 ग्राम 1,32,240 1,29,680 2,560
10 ग्राम 1,65,300 1,62,100 3,200
100 ग्राम 16,53,000 16,21,000 32,000

27 दिनों में सोना-चांदी कितनी महंगी हुई (How Expensive is Gold and Silver?)

अगर पूरे महीने का हिसाब देखें तो सोना 27 दिनों में 25,706 रुपये महंगा हो चुका है। 31 दिसंबर 2025 को 24 कैरेट सोना 1,33,195 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब 1,58,901 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं चांदी ने इसी अवधि में निवेशकों को चौंका दिया और 1.14 लाख रुपये की तेजी दर्ज की।

चांदी की रिकॉर्ड छलांग, प्रतिदिन औसतन 4,151 रुपये की तेजी

तारीख कीमत (₹ प्रति किलोग्राम)
1 जनवरी 2026 2,29,250
2 जनवरी 2026 2,34,550
5 जनवरी 2026 2,37,063
6 जनवरी 2026 2,43,150
7 जनवरी 2026 2,48,000
8 जनवरी 2026 2,35,826
9 जनवरी 2026 2,42,808
12 जनवरी 2026 2,59,776
13 जनवरी 2026 2,63,032
14 जनवरी 2026 2,77,512
16 जनवरी 2026 2,81,890
19 जनवरी 2026 2,93,975
20 जनवरी 2026 3,09,345
21 जनवरी 2026 2,99,711
22 जनवरी 2026 3,19,097
23 जनवरी 2026 3,17,705
27 जनवरी 2026 3,44,564
28 जनवरी 2026 3,70,100

सोने में तेजी के 3 बड़े कारण (Reasons for the Rise in Gold Prices)

सोने की कीमतों में तेजी के पीछे तीन अहम वजहें हैं। पहली, वैश्विक तनाव और ट्रेड वॉर का डर, खासकर ग्रीनलैंड विवाद और अमेरिका-यूरोप के बीच बढ़ता तनाव। दूसरी, रुपये की रिकॉर्ड कमजोरी, जो डॉलर के मुकाबले 91.10 के ऑल-टाइम लो पर है, जिससे सोना भारत में महंगा हो गया। तीसरी, दुनिया भर के सेंट्रल बैंकों की भारी खरीदारी, जिससे डिमांड लगातार बनी हुई है।

चांदी की तेजी और भविष्य का अनुमान (Future Forecast)

चांदी में तेजी का बड़ा कारण इंडस्ट्रियल डिमांड है। सोलर पैनल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक वाहनों में चांदी की मांग तेजी से बढ़ी है। इसके अलावा टैरिफ का डर और कंपनियों की अग्रिम खरीदारी ने कीमतों को ऊपर धकेला है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर वैश्विक तनाव बढ़ता है तो 2026 में सोना 1.90 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 4 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है।

इन्हें भी पढ़ें:

जनवरी में चांदी और सोने के दाम कितने बढ़े हैं?

27 दिनों में चांदी 1,14,000 रुपये प्रति किलो और सोना 25,706 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है।

27 जनवरी को चांदी और सोने का रिकॉर्ड भाव क्या रहा?

चांदी ₹3,44,564 प्रति किलो और 24 कैरेट सोना ₹1,58,901 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

सोना और चांदी की कीमत बढ़ने के मुख्य कारण क्या हैं?

वैश्विक तनाव, ट्रेड वॉर का डर, रुपया कमजोर होना और सेंट्रल बैंकों की भारी खरीदारी।

चांदी में तेजी का मुख्य कारण क्या है?

इंडस्ट्रियल डिमांड, इलेक्ट्रॉनिक्स, EV और सोलर सेक्टर में चांदी की बढ़ती जरूरत।