इंदौर में शक्कर, खोपरा गोला में बढ़िया ग्राहकी
इंदौर में शक्कर, खोपरा गोला में बढ़िया ग्राहकी
इंदौर, 21 जून (भाषा) सियागंज किराना बाजार में बुधवार को शक्कर और खोपरा गोला में ग्राहकी में सुधार दर्ज किया गया।
शक्कर-गुड़
शक्कर 3780 से 3820, शक्कर (एम) 3950 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल।
खोपरा गोला
खोपरा गोला 105 से 122 प्रति किलोग्राम।
खोपरा बूरा 1950 से 3800 रुपये प्रति 15 किलोग्राम।
हल्दी
हल्दी (खड़ी) सांगली 165 से 170, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 120 से 140 रुपये प्रति किलोग्राम।
साबूदाना
साबूदाना 7000 से 7600, पैकिंग में 8000 से 8100 रुपये प्रति क्विंटल।
आटा-मैदा
गेहूं का पिसा आटा 1360, गेहूं दलिया 3300, मैदा 1370, रवा 1410, चना बेसन 3350 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।
भाषा सं
राजकुमार प्रेम
प्रेम

Facebook



