Cut in Interest Rate: ग्राहकों के लिए खुशखबरी! इस बैंक ने ब्याज दर में की कटौती, जानें क्यों लिया ऐसा फैसला

Bank of Baroda Cut in Interest Rate: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) ने गुरुवार को कर्ज पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की।

  •  
  • Publish Date - April 10, 2025 / 08:20 PM IST,
    Updated On - April 10, 2025 / 08:20 PM IST

Bank of Baroda Cut in Interest Rate | Source : File Photo

HIGHLIGHTS
  • क ऑफ बड़ौदा (बॉब) ने गुरुवार को कर्ज पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की।
  • एक दिन पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने प्रमुख ब्याज दर रेपो में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी।
  • बैंक ने उसी फैसले का लाभ अपने ग्राहकों को देने के लिए कर्जों पर ब्याज की दर घटा दी है।

नई दिल्ली। Bank of Baroda Cut in Interest Rate: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) ने गुरुवार को कर्ज पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की। एक दिन पहले भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने प्रमुख ब्याज दर रेपो में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी। बैंक ने उसी फैसले का लाभ अपने ग्राहकों को देने के लिए कर्जों पर ब्याज की दर घटा दी है।

read more: School Timing Change Latest News: बदला गया इस जिले के सभी स्कूलों का समय, अब सुबह 7:30 से लगेंगी कक्षाएं, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश 

बैंक ऑफ बड़ौदा ने बयान में कहा कि उसने खुदरा और एमएसएमई क्षेत्रों को दिए जाने वाले ऋण के लिए मानक-संबद्ध कर्ज की दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। बैंक ने कहा कि ग्राहकों को आरबीआई की मौद्रिक नीति के कदम से तुरंत लाभ पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है।

इस बीच, बैंक ने कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण दर (एमसीएलआर) को अपरिवर्तित रखा है। मानक एक साल की अवधि के एमसीएलआर को नौ प्रतिशत पर स्थिर रखा गया है। वाहन और व्यक्तिगत उपभोक्ता ऋणों की दर तय करने के लिए एमसीएलआर का ही इस्तेमाल किया जाता है।