Vodafone-Idea ग्राहकों के लिए खुशखबरी! अब इतने के रिचार्ज पर हर दिन मिलेगा 3 जीबी डेटा, कंपनी ने लॉन्च किए चार नए प्लान

Vodafone-Idea ग्राहकों के लिए खुशखबरी! हर दिन मिलेगा 3 जीबी डेटा । Good news for vi customers! 3 GB data will available every day for Rs 699

  •  
  • Publish Date - December 16, 2021 / 02:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नई दिल्लीः Good news for vi customers देश की मशहूर टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea (Vi) ने चार नए प्री-पेड प्लान पेश किया हैं। Vi ने 155 रुपए, 239 रुपए, 666 और 666 रुपए के प्लान लॉन्च किए हैं। वीआई ने कुछ दिनों पहले अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिससे यूजर्स के पास रिचार्ज के कम ऑप्शन्स बचे हैं. लेकिन यह प्लान पेश कर उन्होंने यूजर्स को कई ऑप्शन्स दे दिए हैं।

Read more : जिंदा है शीना बोरा’, कश्मीर में करें तलाश? इंद्राणी मुखर्जी का दावा…तो रायगढ़ के जंगल में मिली लाश किसकी थी?..

कंपनी ने पेश किए ये प्लान
Good news for vi customersसबसे पहले 155 रुपए वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान के साथ 24 दिनों की वैधता मिल रही है। इसके अलावा इस प्लान में 1 जीबी डाटा और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300 SMS मिल रहे हैं।

239 रुपए Vi के नए प्री-पेड प्लान में भी 24 दिनों की वैधता मिल रही है, लेकिन इसमें कुल 1 जीबी की जगह रोज 1 जीबी डाटा मिल रहा है। इस प्लान के साथ भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। इसमें रोज 100 SMS मिलेंगे।

Read more :  3 महीने का रिचार्ज फ्री में दे रही है भारत सरकार? PIB Fact Check ने बताई इसकी सच्चाई

666 रुपए वाले प्लान की बात करें तो यह रोज 1.5 जीबी डाटा वाला प्लान हैष इसमें 77 दिनों की वैधता के साथ रोज 1.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100 SMS मिलेंगे। इस प्लान के साथ रात में अनलिमिटेड वीडियो स्ट्रीमिंग, विकेंड डाटा रोलओर जैसे ऑफर्स भी हैं।

Read more : 3 महीने का रिचार्ज फ्री में दे रही है भारत सरकार? PIB Fact Check ने बताई इसकी सच्चाई

अब वोडाफोन आइडिया के 699 रुपए वाले प्लान के फायदों की बात करें तो इसमें 56 दिनों की वैधता मिल रही है। इस प्लान के साथ रोज 3 जीबी डाटा मिलेगा। साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS की भी सुविधा है। इसमें भी डाटा डिलाइट, विकेंड डाटा रोलओवर और बिंज ऑल नाइट की सुविधा है।