नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) उत्तरपूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी अपने घर के अलग-अलग कमरों में मृत पाए गए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दंपति ने आत्महत्या की है। हालांकि मौत के सटीक कारणों का अभी पता लगाया जाना बाकी है।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना ज्योति नगर पुलिस थाने को शुक्रवार को रात करीब 12.05 बजे मिली।
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घर पहुंचने पर व्यक्ति और महिला के शव अलग-अलग कमरों में पड़े पाए।’
घटनास्थल की जांच और साक्ष्य जुटाने के लिए एक फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। शवों को बाद में मृत्यु के सटीक कारण का पता लगाने के लिए गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है और आगे की जांच जारी है, जिसमें दंपति की पृष्ठभूमि का सत्यापन, कॉल रिकॉर्ड की जांच और परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों के बयान दर्ज करना शामिल है।
भाषा तान्या नरेश
नरेश