सरकार को उचित कानूनी कारणों को लेकर रोकटोक करने का अधिकार: चंद्रशेखर

सरकार को उचित कानूनी कारणों को लेकर रोकटोक करने का अधिकार: चंद्रशेखर

  •  
  • Publish Date - August 15, 2021 / 04:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

नयी दिल्ली, 15 अगस्त (भाषा) इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने रविवार को कहा कि सुरक्षा और आतंकवाद जैसे उचित कानूनी कारणों को लेकर सरकार का रोकटोक का अधिकार किसी भी लोकतंत्र में नियंत्रण और संतुलन के साथ हमेशा मौजूद रहेगा।

मंत्री ने ‘टाइम्स नाउ इंडिया ऐट 75: द फ्रीडम समिट’ में कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार एक मौलिक अधिकार है जिसका कोई भी निर्वाचित सरकार आसानी से उल्लंघन नहीं कर सकती है।

उन्होंने कहा, ‘जहां तक सुरक्षा, आतंकवाद, आदि जैसे उचित कानूनी कारणों को लेकर रोकटोक करने के सरकार के अधिकार का संबंध है, यह अधिकार किसी भी लोकतंत्र में हर संप्रभु सरकार के पास हमेशा रहेगा, लेकिन उनके साथ नियंत्रण और संतुलन शामिल होता है।

चंद्रशेखर ने कहा, ‘हमें यह समझना चाहिए कि दुनिया ऐसा कोई भी आदर्शलोक नहीं है जहां जॉर्ज ऑरवेल जैसी स्थिति से पूरी तरह निपटा गया हो।’

मशहूर ब्रिटिश उपन्यासकार और लेखक जॉर्ज ऑरवेल ने अपनी किताबों में व्यापक रूप से निरंकुश शासन एवं अभिव्यक्ति की आजादी के बारे में लिखा है।

भाषा प्रणव रमण

रमण