निजी क्षेत्र की बेहतर भागीदारी के लिये अर्थव्यवस्था को खोल रही है सरकार: गोयल

निजी क्षेत्र की बेहतर भागीदारी के लिये अर्थव्यवस्था को खोल रही है सरकार: गोयल

  •  
  • Publish Date - September 30, 2020 / 02:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि सरकार निजी क्षेत्र की अधिक भागीदारी के लिये अर्थव्यवस्था को खोल रही है। उन्होंने कहा कि नये निवेश के प्रवेश की बाधाओं को दूर करने के लिये सरकार विभिन्न तरीकों से काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने बड़े पैमाने पर घरेलू उद्योग के लिये रक्षा विनिर्माण क्षेत्र को और वाणिज्यिक उपयोग के लिये कोयला खनन क्षेत्र को खोल दिया है। नये व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिये एकल ब्रांड रिटेलिंग में भी कई बदलाव किये गये हैं।

मंत्री ने कहा कि नागरिक उड्डयन, कृषि और वित्तीय सेवाएं जैसे अन्य क्षेत्रों को लेकर भी कदम उठाये गये हैं।

उन्होंने फेडरेशन ऑफ तेलंगाना चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘सरकार निजी क्षेत्र की अधिक से अधिक भागीदारी के लिये अर्थव्यवस्था को खोल रही है। रेलवे को भी निजी क्षेत्र की अधिक से अधिक भागीदारी के लिये खोला जा रहा है। सरकार नये निवेश के प्रवेश की बाधाओं को हटाने के लिये विभिन्न तरीकों से काम कर रही है।’’

गोयल ने यह भी कहा कि कृषि क्षेत्र में सुधार से किसानों की उत्पादकता और आय बढ़ेगी। रेलवे के बारे में उन्होंने कहा कि एक से 29 सितंबर के दौरान, पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक माल ढुलाई की गयी।

उन्होंने कहा, ‘कल (29 सितंबर 2020 को) हमने 29 सितंबर 2019 की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक माल की ढुलाई की।’’

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर