नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने सोमवार को कहा कि भारत और ओमान आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के मकसद से मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17-18 दिसंबर को ओमान की यात्रा पर रहेंगे।
इस व्यापार समझौते को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले सप्ताह मंजूरी दी थी।
अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत और ओमान जल्द ही समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं।’’
व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) के रूप में आधिकारिक तौर पर शुरू हुए इस समझौते के लिए वार्ता नवंबर, 2023 में शुरू हुई थी और यह बातचीत इस वर्ष संपन्न हुई।
ओमान खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के सदस्य देशों में भारत का तीसरा सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य है। भारत का पहले से ही समूह के एक अन्य देश संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ इसी तरह का समझौता है, जो मई 2022 में लागू हुआ था।
भाषा रमण प्रेम
प्रेम