आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के आईपीओ को दूसरे दिन 2.11 गुना बोलियां मिलीं

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी के आईपीओ को दूसरे दिन 2.11 गुना बोलियां मिलीं

  •  
  • Publish Date - December 15, 2025 / 09:40 PM IST,
    Updated On - December 15, 2025 / 09:40 PM IST

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को दूसरे दिन 2.11 गुना अभिदान मिला।

आईसीआईसीआई बैंक की इस इकाई के सार्वजनिक निर्गम को मिले पूर्ण अभिदान में संस्थागत निवेशकों की प्रमुख भूमिका रही।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार आईपीओ को 3,50,15,691 शेयरों के मुकाबले 7,38,53,904 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। इस तरह इसे 2.11 गुना अभिदान मिला।

गैर-संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 3.79 गुना भरा, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित कोटे को 2.91 गुना अभिदान मिला। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 83 प्रतिशत अभिदान मिला।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि उसने एंकर निवेशकों से 3,022 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण