सरकार की मार्च तक वैपकॉस का आईपीओ लाने की योजना

सरकार की मार्च तक वैपकॉस का आईपीओ लाने की योजना

  •  
  • Publish Date - September 5, 2021 / 01:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी वैपकॉस का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) अगले साल मार्च के अंत तक आ सकता है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने आईपीओ के जरिये वैपकॉस में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के लिए पंजीयक तथा विज्ञापन एजेंसी की नियुक्ति को फरवरी में निविदा निकाली थी।

जल शक्ति मंत्रालय के तहत आने वाली वैपकॉस जल, बिजली और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों के लिए परामर्शक, इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण सेवाएं उपलब्ध कराती है। कंपनी अफगानिस्तान और अन्य देशों को भी अपनी सेवाएं देती है।

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि महामारी की वजह से आईपीओ में कुछ विलंब हुआ है। कंपनी अपने विदेशी परिचालन के आंकड़े जुटाने की प्रक्रिया में है। हमें उम्मीद है कि मूल्यांकन का काम दो माह में पूरा हो जाएगा।

इसके अलावा सरकार राष्ट्रीय बीज निगम (एनएससी) में आईपीओ के जरिये अपनी 25 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री की तैयारी कर रही है। इस हिस्सेदारी बिक्री को सलाहकार की नियुक्ति के लिए सरकार ने बोलियां मांगी हैं।

सरकार ने 2021-22 में विनिवेश के जरिये 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।

अभी तक सरकार एक्सिस बैंक, एनएमडीसी लि.और हुडको में हिस्सेदारी बिक्री के जरिये 8,300 करोड़ रुपये जुटा चुकी है।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय