सरकार का 2029 तक तीन लाख करोड़ रुपये के रक्षा निर्यात का लक्ष्य: रक्षा राज्य मंत्री सेठ

सरकार का 2029 तक तीन लाख करोड़ रुपये के रक्षा निर्यात का लक्ष्य: रक्षा राज्य मंत्री सेठ

  •  
  • Publish Date - June 10, 2025 / 07:21 PM IST,
    Updated On - June 10, 2025 / 07:21 PM IST

शिमला, 10 जून (भाषा) रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार ने 2029 तक रक्षा क्षेत्र में तीन लाख करोड़ रुपये के निर्यात का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पहले दुनिया भारत को एक आयातक के रूप में देखती थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व के कारण, देश कम-से-कम 92 देशों को रक्षा सामग्री भेजकर एक प्रमुख निर्यातक बन गया है।

सेठ ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 27 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी से उबारा है और दैनिक लेनदेन के लिए डिजिटल माध्यमों को बढ़ावा दिया है।

उन्होंने कहा कि लगभग हर गांव को सड़कों से जोड़ा गया है, और मौजूदा सरकार के तहत देश भर में प्रतिदिन 34 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है।

मंत्री ने कहा कि देश में नक्सलवाद 90 प्रतिशत तक समाप्त हो चुका है, क्योंकि लोगों को रोजगार, मुद्रा लोन और स्टार्टअप के अवसर दिए जा रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण भारत, जापान को पीछे छोड़कर चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण