नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल को अगला वाणिज्य सचिव नियुक्त किया।
मणिपुर कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी अग्रवाल को विभाग में विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। वे 30 सितंबर को सुनील बर्थवाल के सेवानिवृत्त होने के बाद सचिव का पदभार संभालेंगे।
सरकारी आदेश में कहा गया है कि अग्रवाल, सुनील बर्थवाल के 30 सितंबर, 2025 को सेवानिवृत्त होने पर पद ग्रहण करेंगे।
अमेरिका के साथ प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते के मुख्य वार्ताकार अग्रवाल ऐसे समय में विभाग का कार्यभार संभालेंगे, जब वैश्विक व्यापार अमेरिका के उच्च शुल्क लगाए जाने और रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष के कारण कई चुनौतियों का सामना कर रहा है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण