BDS बैंक में विलय होगा लक्ष्मी विलास बैंक, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

BDS बैंक में विलय होगा लक्ष्मी विलास बैंक, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

  •  
  • Publish Date - November 25, 2020 / 01:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

नयी दिल्ली: सरकार ने बुधवार को संकट में फंसे लक्ष्मी विलास बैंक (एलवीबी) बैंक के डीबीएस बैंक इंडिया लि. (डीबीआईएल) में विलय को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि मौजूदा रोक के अलावा बैंक के जमाकर्ताओं पर आगे निकासी को लेकर कोई अंकुश नहीं रहेगा। मंत्री ने जमाकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि एलवीबी में 20,000 करोड़ रुपये की जमा राशि पूरी तरह सुरक्षित है और उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

Read More: कोरोना योद्धा डॉ. शुभम उपाध्याय का निधन, सीएम ने इलाज के लिए मंजूर किए थे एक करोड़ रु

सिंगापुर के डीबीएस बैंक लि. की पूर्ण अनुषंगी डीबीआईएल की कुल नियामकीय पूंजी जून, 2020 तक 7,109 करोड़ रुपये थी। इससे पहले सरकार ने 17 नवंबर को रिजर्व बैंक को संकट में फंसे लक्ष्मी विलास बैंक पर 30 दिन की ‘रोक’ की सलाह दी थी। साथ ही प्रत्येक जमाकर्ता के लिये 25,000 रुपये निकासी की सीमा तय की गई थी। इसके साथ रिजर्व बैंक ने कंपनी कानून, 2013 के तहत एलवीबी के डीबीआईएल में विलय की योजना का मसौदा भी सार्वजनिक किया था।

read More: CM भूपेश बघेल की संवेदनशील पहल : खुशबू को MBBS की पढ़ाई के लिए लेपटॉप और 50 हजार रु की सहायता की मंजूर

केंद्रीय बैंक ने एलवीबी के बोर्ड को भंग कर दिया था और केनरा बैंक के पूर्व गैर-कार्यकारी चेयरमैन टी एन मनोहरन को 30 दिन के लिए बैंक का प्रशासक नियुक्त किया था। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बुधवार को हुई बैठक में एलवीबी के डीबीएस बैंक में विलय को मंजूरी दी गई। जावड़ेकर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि मंत्रिमंडल ने एलवीबी के डीबीएस बैंक इंडिया लि. में विलय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से जहां बैंक के 20 लाख जमाकर्ताओं को राहत मिलेगी, वहीं 4,000 कर्मचारियों की सेवाएं भी सुरक्षित रहेंगी।

Read More: मंत्रालय के 9 कर्मचारियों पर जुर्माना, मास्क नहीं पहनने पर हुई कार्रवाई, कोरोना संक्रमण रोकने प्रशासन सख्त

‘उन्होंने कहा, ‘‘20 लाख ग्राहक और 20,000 करोड़ रुपये की जमा अब पूरी तरह सुरक्षित है। उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। न ही भागदौड़ करने की जरूरत है। उनकी जमा सुरक्षित हाथों में है।’’ हालांकि, डीबीआईएल की पूंजी की स्थिति काफी अच्छी है, लेकिन विलय के बाद अस्तित्व में आने वाली इकाई की ऋण की वृद्धि के लिए वह 2,500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी शुरू में ही लाएगी।’’ इस बीच, एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘‘मंत्रिमंडल ने लक्ष्मी विलास बैंक के डीबीएस बैंक इंडिया में विलय की योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना के मंजूर हो जाने के बाद एलवीबी का एक उचित तिथि पर डीबीआईएल के साथ विलय हो जाएगा और तब जमाकर्ताओं पर अपना धन निकालने को लेकर किसी भी तरह की रोक नहीं रहेगी।’’

Read More: न्यू लाइफ केयर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की दबिश, मिले तीन कोरोना संदिग्ध मरीज

मंत्री ने कहा कि एलवीबी की वित्तीय सेहत को खराब करने वाले लोगों को दंडित किया जाएगा। जावड़ेकर ने इस बात पर जोर दिया कि रिजर्व बैंक की निगरानी में सुधार की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘रिजर्व बैंक को किसी समस्या के बेकाबू होने से पहले उसे पकड़ लेना चाहिए। यदि किसी को सामने आ रही समस्या का पता चल जाता है, तो उसका हल आसान हो जाता है।’’

Read More: सुशील मोदी ने शेयर किया लालू प्रसाद यादव का सनसनीखेज ऑडियो, स्पीकर के चुनाव में NDA उम्मीदवार को हराने के लिए मांग रहे मदद