कोरोना योद्धा डॉ. शुभम उपाध्याय का निधन, सीएम ने इलाज के लिए मंजूर किए थे एक करोड़ रु | Corona warrior Dr. Shubham Upadhyay dies CM approved Rs one crore for treatment

कोरोना योद्धा डॉ. शुभम उपाध्याय का निधन, सीएम ने इलाज के लिए मंजूर किए थे एक करोड़ रु

कोरोना योद्धा डॉ. शुभम उपाध्याय का निधन, सीएम ने इलाज के लिए मंजूर किए थे एक करोड़ रु

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : November 25, 2020/1:21 pm IST

सागर । कोरोना योद्धा डॉक्टर शुभम उपाध्याय का निधन हो गया है। डॉक्टर शुभम उपाध्याय  ने इलाज के दौरान भोपाल के चिरायु अस्पताल में  दम तोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया 28 और 29 नवंबर को दौरे पर,

बता दें कि डॉ. शुभम के जल्द स्वस्थ होने के लिए सीएम शिवराज ने भी ट्वीट किया था, सीएम ने डॉ. शुभम के बेहतर इलाज के लिए एक करोड़ रु मंजूर किए थे।

ये भी पढ़ें- CM भूपेश बघेल ने राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया, कहा-

इससे पहले मेडिकल ऑफिसर डॉ. शुभम कुमार उपाध्याय का इलाज  मध्यप्रदेश सरकार ने कराने का ऐलान किया था। बता दें कि कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान डॉ शुभम संक्रमित हो गए थे और उसके बाद उनकी तबियत बिगड़ती ही चली गई, वो कई दिन से भोपाल में भर्ती थे।

ये भी पढ़ें- लव जिहाद को लेकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- हम कानून के मसौदे को देने जा रहे अंतिम रूप, रोशनी एक्ट

सागर स्थित बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर शुभम उपाध्याय को कोरोना हो गया था। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना मरीज़ों का इलाज करते वक्त उन्हें भी कोरोना हो गया था। हालत बिगड़ने पर डॉ शुभम को भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली।