फर्जी और भड़काऊ पोस्ट करने वालों की अब खैर नहीं, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

सरकार ने फर्जी, भड़काऊ सामग्री डालने वाले कई सोशल मीडिया हैंडल पर रोक लगाई

  •  
  • Publish Date - January 8, 2022 / 02:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

Appellate committees to be formed in three months for social media related complaints

नयी दिल्ली। (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शनिवार को कहा कि सरकार ने सोशल मीडिया के ऐसे कई खातों पर रोक लगाई है जिन्होंने ट्विटर, यूट्यूब और फेसबुक पर ‘‘फर्जी तथा भड़काऊ’’ सामग्री डाली थी। चंद्रशेखर ने कहा कि इन खातों के संचालकों की पहचान की जा रही है और कानून के मुताबिक उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  कोरोना संक्रमण के चलते Global Inverters Meet 2022 स्थगित, 27 से 31 जनवरी तक थी प्रस्तावित

घृणा भरी पोस्ट पर व्यापक कार्रवाई के बीच सूत्रों ने कहा कि जिस आपत्तिजनक सामग्री पर कार्रवाई की गई है वह कैबिनेट की एक ब्रीफिंग के फर्जी वीडियो से संबंधित है। सोशल मीडिया हैंडल पर डाले गए इस फर्जी वीडियो में प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसक विषयवस्तु और हिंदू महिलाओं के लिए अपमानजनक बयान दर्शाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: कमलू पुनेम और मंगी पुनेम की कर दी गई है हत्या, बस्तर IG सुंदर राज पी ने दी जानकारी

चंद्रशेखर ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सुरक्षित और विश्वसनीय इंटरनेट के लिए कार्यबल काम कर रहा है। जिन हैंडल से ट्विटर, यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी/भड़काऊ सामग्रील डालने का प्रयास किया गया है, उन पर रोक लगा दी गई है।’’

यह भी पढ़ें:  सुन लो KCR मैं शिवराज सिंह चौहान हूं….जब तक तुम्हारी सरकार गिराकर धूल में नहीं मिलाएंगे, तब तक…

मंत्री ने कहा कि इस तरह के खातों को चलाने वालों की पहचान की जा रही है ताकि कानून के तहत कार्रवाई की जा सके। चंद्रशेखर ने शुक्रवार को एक ट्वीट का जवाब दिया जिसमें उनसे अनुरोध किया गया था कि ‘प्रधानमंत्री को दर्शाने वाले बहुत हिंसक वीडियो के निर्माताओं’ के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें: पिछले दो दिन से प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही बरिश, कई जगहों पर गिरे ओले, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें

मंत्री ने जवाब में कहा, ‘‘काम जारी है। मंत्रालय इंटरनेट को सुरक्षित और भरोसेमंद रखने की तथा मध्यवर्तियों को सामग्री के लिए बहुत गंभीरता से जवाबदेह ठहराने की जिम्मेदारी लेता है।’’

यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने इन गाड़ियों को किया रद्द, आपको हुई असुविधा के लिए खेद है

ताजा खबर