Govt Employees DA Hike Order || Image- IBC24 News File
Govt Employees DA Hike Order: नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए उनके महंगाई भत्ते में 3 फ़ीसदी का इजाफा कर दिया है। इसका फैसला आज हुए केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। इसके साथ ही कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता 58% जा पहुंचा है। इस बारें में बताया गया है कि, यह फैसला 1 जुलाई, 2025 से लागू माना जाएगा जबकि जुलाई, अगस्त और सितंबर का बकाया दिवाली से ठीक पहले अक्टूबर के वेतन के साथ दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त सरकार के कई अन्य फैसले भी लिए है जिसमें रबी की फसलों में न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी जैसे फैसले भी शामिल है।
Govt Employees DA Hike Order: यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के तहत आने वाले सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों पर भी लागू होगी। उदाहरण के लिए, ₹30,000 मूल वेतन वाले कर्मचारी को प्रति माह अतिरिक्त ₹900 मिलेंगे, जबकि ₹40,000 वेतन वाले कर्मचारी को ₹1,200 अतिरिक्त मिलेंगे। तीन महीनों में, बकाया राशि कुल ₹2,700 से ₹3,600 होगी जो त्योहारों के समय पर राहत प्रदान करेगी।
#MoneyToday | 3% DA hike approved for central govt employees, pensioners ahead of Dussehra, Diwali https://t.co/t4leu8iSuV
— Business Today (@business_today) October 1, 2025