सरकार ने बीपीसीएल की बोली लगाने की समय सीमा 16 नवंबर तक बढ़ाई

सरकार ने बीपीसीएल की बोली लगाने की समय सीमा 16 नवंबर तक बढ़ाई

  •  
  • Publish Date - September 30, 2020 / 07:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) सरकार ने बुधवार को भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) में हिस्सेदारी खरीदने के लिए प्रारंभिक बोली जमा करने की समयसीमा डेढ़ महीने बढ़ाकर 16 नवंबर तक कर दी है।

एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, ‘‘इच्छुक बोलीदाताओं (आईबी) के अनुरोध और कोविड-19 महामारी से पैदा हुई मौजूदा स्थितियों को देखते हुए अभिरुचि पत्र जमा करने की अंतिम तारीख को आगे 16 नवंबर 2020 (शाम पांच बजे) तक बढ़ा दिया गया है।’’

बीपीसीएल के शेयर बीएसई में दोपहर के कारोबार के दौरान 6.55 प्रतिशत गिरकर 360.90 पर थे।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय