Bihar State Govt Increased Pension Amount || Image- IBC24 News File
Bihar State Govt Increased Pension Amount: पटना: बिहार प्रदेश में इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। ऐसे में हर दाल मतदाताओं को लुभाने के लिए नए और बड़े ऐलान कर रहे है। मुख्य विपक्षी दल ने महिला वोटरों को रिझाने के लिए सरकार संभालने पर माई-बहन योजना के तहत 25-25 सौ रुपये दिए जाने का ऐलान पहले ही कर दिया है लिहाजा ऐसे में बिहार की नीतीश सरकार कहां पीछे रहने वाली है। सीएम नीतीश कुमार ने आज पेंशनधारकों के लिए बड़ा ऐलान किया है।
दरअसल सूबे के सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में विधवा, वृ्द्ध और दिव्यांगों के मिलने वाली पेंशन की राशि लगभग तीन गुना बढ़ाने का ऐलान किया है। सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया हेंडल ‘एक्स’ पर पोस्ट कर जानकारी साझा की है। इस बढ़ोतरी का फायदा सीधे तौर पर राज्य के 42.60 लाख से ज्यादा बुजुर्गों को फायदा होगा।
Govt Increased Pension Amount Latest Order by Financial Department: गौरतलब है कि, बिहार में पेंशन की रकम बढाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। विपक्ष भी अक्सर इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करती रहती थी। वही अब चुनावी साल में बिहार के वित्त विभाग मोहर लगा दी है। अब हर महीने 400 रुपए की बजाए 1100 रुपये पेंशन मिलेगी।
मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रु॰ की जगह 1100 रु॰ पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 21, 2025
सीएम नीतीश कुमार द्वारा की गई घोषणा पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि सीएम ने विधवा, वृद्धजनों और विकलांग पेंशन में 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए करने का निर्णय लिया है। मैं इसके लिए सीएम को धन्यवाद देता हूं।”
#WATCH पटना | सीएम नीतीश कुमार द्वारा की गई घोषणा पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि सीएम ने विधवा, वृद्धजनों और विकलांग पेंशन में 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए करने का निर्णय लिया है। मैं इसके लिए सीएम को धन्यवाद देता हूं।” https://t.co/Ka8KAbfLHV pic.twitter.com/mpocwxMcft
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2025