Petrol-Diesel Price Hike: हाय रे महंगाई! 4 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल, इतने रुपए बढ़े डीजल के दाम, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश
4 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल, इतने रुपए बढ़े डीजल के दाम, Govt Increased Petrol Price by 4 RS in Across Country amid Iran Israel War
Govt Increased Petrol Price by 4 RS. Image Source-IBC24
- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अचानक बढ़ोतरी से जनता में भारी नाराजगी।
- Israel-Iran तनाव का असर अब सीधा ईंधन की कीमतों पर पड़ा।
- सरकार ने इस बढ़ोतरी को Temporary adjustment बताया, अगला रिव्यू 15 दिन बाद होगा।
नई दिल्लीः Govt Increased Petrol Price by 4 RS: हर तरफ से महंगाई की मार झेल रही जनता को अब कही से भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ रोजमर्रा के वस्तुओं के दाम निरंतर बढ़ रहे हैं। इसके अलावा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी आग लगी हुई है। जनता की उम्मीद भरी निगाहें अब सरकार की ओर हैं, लेकिन सरकार उन्हें राहत देने के बजाय एक के बाद एक झटके दे रही है। ऐसा ही एक बार फिर आम जनता को मंहगाई की मार लगी है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बंपर बढ़ोतरी कर दी है। इजरायल और ईरान तनाव के बीच बढ़ाए गए पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर आम नागरिकों जबरदस्त नाराजगी भी देखी जा रही है।
Govt Increased Petrol Price by 4 RS दरअसल, पाकिस्तान सरकार ने अचानक देश में पेट्रोल और हाई स्पीड डीजल की कीमतों में इजाफा (Pakistan Petrol-Diesel Price Hike) कर दिया है और नई कीमतें लागू कर दी है। अब पाकिस्तान में हाई-स्पीड डीजल (HSD Price In Pakistan) पहले के 254.64 रुपये प्रति लीटर की तुलना में बढ़कर 262.59 पाकिस्तानी रुपये हो गया है। वहीं दूसरी ओर Pakistan Petrol Price पहले के 253.63 रुपये प्रति लीटर के बजाय अब 258.43 रुपये हो गया है। हालांकि, सरकार की ओर से कहा गया है कि फ्यूल प्राइस में ये वृद्धि सरकार की ओर से इन्हें एडजस्ट करने के तौर पर की गई है, जिसके 15 दिन बाद एडजस्ट कर दिया जाएगा। लेकिन अगले रिव्यू तक कीमतें इसी प्रकार रहेंगी। सरकार ने इस बढ़ोतरी के संबंध में एक प्रेसनोट भी जारी किया है। इसमें बताया गया है कि कीमती में बढ़ोतरी अस्थाई है और यह रेगुलर फ्यूल प्राइस को एडजस्ट करने की दिशा में उठाया गया कदम बताया गया है। फिलहाल एक पखवाड़े तक कीमतों में अस्थिरता रहेगी और और अगली समीक्षा के बाद ही किसी तरह का फैसला लिया जाएगा।
क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ने का असर!
बता दें कि Israel-Iran Conflict के चलते क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर Crude Oil Price में इजाफे का असर तमाम देशों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर देखने को मिलने लगा है और पाकिस्तान की जनता पर सबसे पहले आफत फूटी है। बता दें कि ब्रेंट क्रूड का दाम 75 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया है, जबकि WTI क्रूड का जुलाई वायदा भाव भी 73.99 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है।


Facebook



