आईएफसीआई में सरकार ने 500 करोड़ रुपये की पूंजी डाली

आईएफसीआई में सरकार ने 500 करोड़ रुपये की पूंजी डाली

  •  
  • Publish Date - April 22, 2024 / 10:14 PM IST,
    Updated On - April 22, 2024 / 10:14 PM IST

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी आईएफसीआई लि. ने सोमवार को कहा कि सरकार को तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने से उसे 500 करोड़ रुपये की पूंजी मिली है।

आईएफसीआई ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने भारत सरकार को 12,39,77,188 शेयरों का आवंटन तरजीही आधार पर 18 अप्रैल को किया है।

पूंजीकरण के बाद देश के सबसे पुराने वित्तीय संस्थान आईएफसीआई में सरकार की हिस्सेदारी 70.32 प्रतिशत से बढ़कर 71.72 प्रतिशत हो गई है।

सरकार ने वर्ष 2022 में भी दीर्घकालिक बुनियादी ढांचा वित्त प्रदाता आईएफसीआई लि. में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

आईएफसीआई लि. की स्थापना एक जुलाई, 1948 को देश के पहले विकास वित्तीय संस्थान के रूप में की गई थी।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण