सरकार ने कोयला क्षेत्र में शोध एवं विकास को बढ़ावा देने के लिए वेबसाइट शुरु की

सरकार ने कोयला क्षेत्र में शोध एवं विकास को बढ़ावा देने के लिए वेबसाइट शुरु की

  •  
  • Publish Date - October 9, 2020 / 04:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को कहा कि उसने कोयला क्षेत्र में शोध एवं विकास (आरएंडडी) में शामिल संस्थाओं के लिए एक वेबसाइट शुरू की है।

इस वेबसाइट को कोल इंडिया की सहायक कंपनी सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट ने तैयार किया है और इसकी शुरुआत कोयला सचिव अनिल कुमार जैन ने की।

जैन ने कहा, ‘‘यह बेवसाइट कोयला क्षेत्र में ज्ञान और शोध कार्यों के प्रसार और प्रचार में मदद करेगी।’’

इस वेबसाइट पर कोयला और लिग्नाइट क्षेत्र से संबंधित फोटो, वीडियो और समाचार भी हैं, और विभिन्न प्रकाशन भी उपलब्ध हैं।

वेबसाइट में भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कोयला अनुसंधान के लिए मुख्य क्षेत्रों की पहचान भी की गई है।

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर