Navratri Offer for Car and Bike: कार-बाइक खरीदने वालों के लिए नवरात्रि ऑफर
नई दिल्ली: Maruti Dzire on Road Price देश की नामी कार निर्माता कंपनी मारुति ने हाल ही में डिजायर का नया अवतार पेश किया है, जिसके बाद से इस कार को लेने की होड़ लग गई है। नए लुक में आई मारुति डिजायर लोगों को इतनी पसंद आ रही है कि शोरूम में लंबी चौड़ी वेटिंग चल रहा है। वहीं, अब डिजायर पंसद करने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। खबर है कि इस कार के टैक्स में 1.89 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है।
Maruti Dzire on Road Price दरअसल देश की सुरक्षा में तैनाम जवानों को सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने CSD कैंटीन की शुरुआत की है, जहां से सामान खरीदने पर टैक्स में छूट मिलती है। CSD कैंटीन में दैनिक उपभोग से लेकर फोर-व्हीलर और टू-व्हीलर भी शामिल हैं। भारत सरकार की ओर से तय किए गए मानक के अनुसार सेना के जवानों को CSD कैंटीन से कार खरीदने पर 28% की जगह सिर्फ 14% टैक्स देना होता है। यहां से कार या बाइक खरीदने पर जावानों का बड़ा पैसा बच जाता है।
Cars24 के की मानें तो, CSD कैंटीन में मारुति न्यू डिजायर की शुरुआती कीमत सिर्फ 5.80 लाख रुपए है। जबकि सिविल शोरूम पर इसकी कीमत 6.84 लाख रुपए हो चुकी है। यानी दोनों की कीमतों में मिनिमम 1.04 लाख रुपए और मैक्सिमम 1.89 लाख रुपए का अंतर है। बता दें कि CSD रक्षा मंत्रालय के तहत भारत सरकार का एकमात्र स्वामित्व वाला उद्यम है। भारत में अहमदाबाद, बागडोगरा, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता और मुंबई जैसे शहरों में 34 CSD डिपो हैं। यह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा संचालित है। भारतीय आबादी के एक चुनिंदा हिस्से को भोजन, चिकित्सा वस्तुओं, घरेलू आवश्यकताओं और यहां तक कि कारों को अफॉर्डेबल कीमतों के साथ बेचते हैं। CSD से कार खरीदने के लिए एलिजेबल ग्राहकों में सर्विंग और रिटायर्ड सशस्त्र बल कर्मी, सैन्य कर्मियों की विधवाएं और भूतपूर्व सैनिक और डिफेंस सिविलियन शामिल हैं।
अपडेट की गई डिजायर अपने अग्रेसिव फ्रंट बंपर, हॉरिजॉन्टल DRLs के साथ स्टाइलिश LED हेडलाइट्स, कई हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ एक चौड़ी ग्रिल और फिर से डिजाइन किए गए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ सबसे अलग है। हालांकि, इसका सिल्हूट पिछले मॉडल जैसा ही है। इस सेडान की शोल्डर लाइन अब ज्यादा उभरी हुई है। अन्य फीचर्स में शार्क फिन एंटीना, बूट लिड स्पॉइलर और क्रोम स्ट्रिप से जुड़ी Y-आकार की LED टेललाइट्स शामिल हैं।
डिजायर के इंटीरियर में बेज और ब्लैक थीम और डैशबोर्ड पर फॉक्स वुड एक्सेंट हैं। यह एनालॉग ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के लिए वायरलेस कम्पैटिबिलिटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन, रियर वेंट्स के साथ एयर कंडीशनिंग और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। मारुति सुजुकी की रिवाइज्ड कॉम्पैक्ट सेडान में रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) और 360-डिग्री कैमरा (सेगमेंट में पहली बार) समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।
नई डिजायर में स्विफ्ट से लिया गया 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है। यह यूनिट 80bhp का मैक्सिमम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है और इसे 5-स्पीड मैनुअल या AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसे LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।