सरकार का प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर: कांत

सरकार का प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर: कांत

  •  
  • Publish Date - September 24, 2020 / 05:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं पर सरकार का विशेष जोर है और जमीनी स्तर पर गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर कदम उठाये जा रहे हैं।

पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर किरण बेदी के साथ ‘ऑनलाइन’ बातचीत में कांत ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) इस दिशा में उल्लेखनीय कदम है। यह योजना डिजिटल, सरल और ‘कैशलेस’ है।

कांत ने कहा, ‘‘सरकार प्राथमिक स्तर पर स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं पर ध्यान दे रही है। इस क्षेत्र में हम जमीनी स्तर पर गुणवत्ततापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लेकर अथक काम कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं पर खर्च बढ़ाकर, इलाज को सस्ता कर और योग्य डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित कर, भारत स्वास्थ्य देखभाल के मामले में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने वाला बन सकता है।

कांत ने कहा, ‘‘इससे एक गतिशील और प्रगतिशील 21वीं सदी की स्वास्थ्य प्रणाली तैयार करने में मदद मिलेगी।’’

नीति आयोग के सीईओ ने यह भी कहा कि कोविड-19 महामारी ने उन क्षेत्रों को पहचाने का एक अवसर दिया है जो वृद्धि को गति देने वाले अगले कारक बनेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र हमें ये अवसर देते हैं। इसके जरिये हम अपनी आर्थिक महत्वकांक्षा को हासिल कर सकते हैं।’’

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर