कारोबार करने में आसानी के लिए खुदरा व्यापार नीति लाएगी सरकार

कारोबार करने में आसानी के लिए खुदरा व्यापार नीति लाएगी सरकार

  •  
  • Publish Date - March 6, 2023 / 02:14 PM IST,
    Updated On - March 6, 2023 / 02:14 PM IST

नयी दिल्ली, छह मार्च (भाषा) सरकार कारोबारी सुगमता को बढ़ावा देने के मकसद से ईंट-पत्थर के खुदरा कारोबारियों के लिए एक ‘राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति’ लाने पर काम कर रही है। उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के संयुक्त सचिव संजीव ने सोमवार को यह जानकारी दी।

संजीव ने कहा कि इस नीति से व्यापारियों को बेहतर बुनियादी ढांचा और अधिक ऋण उपलब्ध कराने में भी मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि विभाग ऑनलाइन खुदरा विक्रेताओं के लिए ई-वाणिज्य नीति लाने पर भी काम कर रहा है।

संजीव ने यहां ई-वाणिज्य और रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाली वस्तुओं (एफएमसीजी) पर एक सम्मेलन में कहा, ”हम चाहते हैं कि ई-वाणिज्य और खुदरा व्यापारियों के बीच तालमेल बेहतर हो।”

इसके अतिरिक्त विभाग सभी खुदरा व्यापारियों के लिए ‘बीमा योजना’ बनाने की प्रक्रिया में भी है।

भाषा

रिया मानसी

मानसी