एपीआई, फार्मा, पोषक आहार उद्योग को औद्योगिक पार्क की सुविधाएं देगी सरकार

एपीआई, फार्मा, पोषक आहार उद्योग को औद्योगिक पार्क की सुविधाएं देगी सरकार

एपीआई, फार्मा, पोषक आहार उद्योग को औद्योगिक पार्क की सुविधाएं देगी सरकार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: November 22, 2020 4:23 pm IST

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) रसायन और उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने कहा कि सरकार सक्रिय औषधि सामग्री (एपीआई), दवा और पोषक आहार उद्योग को औद्योगिक पार्क की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए गंभीरता से विचार कर रही है।

रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय दवा उद्योग दुनिया की फार्मेसी में प्रमुख भूमिका निभाता रहेगा।

उन्होंने राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय वेब संगोष्ठी के लिए अपने संदेश में कहा कि सरकार फार्मासिस्टों की शिकायतों के प्रति संवेदनशील है और इस क्षेत्र में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है।

 ⁠

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में