नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) सरकार ने रूस, ईरान और जॉर्जिया से आयात होने वाले अमोनियम नाइट्रेट पर लगाए गए डंपिंग रोधी शुल्क को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।
वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) की सिफारिशों को स्वीकार नहीं किया है।
वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई डीजीटीआर ने घरेलू उद्योग की शिकायत के बाद इन देशों से आयात होने वाले इस उत्पाद पर लगातार डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की जरूरत की समीक्षा के लिए जांच की थी।
निदेशालय ने जून में दो और वर्षों के लिए अमोनियम नाइट्रेट के आयात पर डंपिंग रोधी शुल्क को बढ़ाने की सिफारिश की थी।
राजस्व विभाग ने एक कार्यालय ज्ञापन में कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने डीजीटीआर के अंतिम निष्कर्षों पर विचार करने के बाद सिफारिशों को स्वीकार नहीं करने का फैसला किया है।’’
गौरतलब है कि स्मार्टकेम टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने इस संबंध में समीक्षा जांच शुरू करने के लिए डीजीटीआर के समक्ष आवेदन दायर किया था। इस आवेदन में रूस, जॉर्जिया और ईरान से उत्पन्न या भेजे जाने वाले अमोनियम नाइट्रेट के आयात पर रोक लगाने की मांग की गई थी।
भाषा जतिन अजय
अजय