गोयल ने स्विट्जरलैंड की कंपनियों को निवेश के लिए किया आमंत्रित

गोयल ने स्विट्जरलैंड की कंपनियों को निवेश के लिए किया आमंत्रित

  •  
  • Publish Date - June 10, 2025 / 07:03 PM IST,
    Updated On - June 10, 2025 / 07:03 PM IST

(राजेश राय)

बर्न, 10 जून (भाषा) वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को भारत में स्विट्जरलैंड की कंपनियों के लिए समर्पित क्षेत्र विकसित करने का प्रस्ताव रखा।

उन्होंने स्विट्जरलैंड की कंपनियों को भारत में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया और कहा कि भारत उनके लिए बहुत सारे अवसर प्रदान करता है।

गोयल ने भारत और स्विट्जरलैंड के उद्योग प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा, ”हम स्विट्जलैंड की कंपनियों के लिए एक समर्पित ‘स्विस क्षेत्र’ (एनक्लेव) भी बना सकते हैं।”

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्विट्जरलैंड के नागरिकों के लिए खासतौर से बने रेस्तरां, होटल, स्कूल और कॉलेज हो सकते हैं।

देश के विभिन्न हिस्सों में प्रस्तावित औद्योगिक गलियारों में बनाए जा रहे औद्योगिक पार्कों में इकाइयां स्थापित करने के लिए विदेशी कंपनियों को आमंत्रित किया जा रहा है।

गोयल यहां दो दिवसीय यात्रा पर हैं। वह दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए नेताओं और कंपनी प्रमुखों से मिल रहे हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण