ग्रैन्यूल्स इंडिया ने केवीएस राम राव को संयुक्त एमडी, सीईओ बनाया

ग्रैन्यूल्स इंडिया ने केवीएस राम राव को संयुक्त एमडी, सीईओ बनाया

  •  
  • Publish Date - January 4, 2022 / 02:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

KVS Ram Rao joint MD: नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) दवा कंपनी ग्रैन्यूल्स इंडिया ने मंगलवार को बताया कि उसने के वी एस राम राव को कंपनी के संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पांच जनवरी 2022 से प्रभावी होगी।

राव को दवा और रासायनिक उद्योगों में दो दशकों से अधिक का अनुभव है।

ग्रैन्यूल्स इंडिया के सीएमडी कृष्ण प्रसाद चिगुरुपति ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों के दौरान हमने दक्षता और स्थिरता पर आधारित एक कंपनी बनाने के महत्व पर जोर दिया है। राव के रासायनिक और एपीआई व्यवसायों के क्षेत्रों में विविध अनुभव, जिसमें अनुसंधान एवं विकास तथा विनिर्माण शामिल हैं, से एक मजबूत एकीकृत विनिर्माता बनने की दिशा में ग्रैन्यूल्स के अभियान को मजबूती मिलेगी।’’

राव इससे पहले डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, जुबिलेंट लाइफ साइंसेज और गुजरात हैवी केमिकल्स लिमिटेड जैसी विभिन्न कंपनियों में काम कर चुके हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय