बैंकों का सकल एनपीए मार्च मे कई दशक के निचले स्तर 2.3 प्रतिशत पर : आरबीआई रिपोर्ट

बैंकों का सकल एनपीए मार्च मे कई दशक के निचले स्तर 2.3 प्रतिशत पर : आरबीआई रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - June 30, 2025 / 06:05 PM IST,
    Updated On - June 30, 2025 / 06:05 PM IST

मुंबई, 30 जून (भाषा) बैंकिंग प्रणाली की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (जीएनपीए) मार्च, 2025 में घटकर कई दशक के निचले स्तर 2.3 प्रतिशत पर आ गई हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

सितंबर 2024 में बैंकों का जीएनपीए 2.6 प्रतिशत था। रिजर्व बैंक की अर्ध-वार्षिक वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट में कहा गया है कि 46 बैंकों के जीएनपीए मार्च, 2027 तक बढ़कर 2.6 प्रतिशत पर पहुंच सकता है।

यहां उल्लेखनीय है कि पिछले दशक के उत्तरार्ध में बैंकिंग प्रणाली के लिए डूबा कर्ज सबसे बड़ी चुनौती रहा है। हालांकि, पिछले कुछ साल के दौरान मुख्य अनुपात के स्तर पर प्रणाली में लगातार सुधार हो रहा है।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय