जीएसटी अधिकारियों ने किया 31.95 करोड़ रुपये की जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट धोखाधड़ी का भंडाफोड़

जीएसटी अधिकारियों ने किया 31.95 करोड़ रुपये की जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट धोखाधड़ी का भंडाफोड़

  •  
  • Publish Date - October 31, 2025 / 09:39 PM IST,
    Updated On - October 31, 2025 / 09:39 PM IST

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) जीएसटी अधिकारियों ने 31.95 करोड़ रुपये की कर चोरी से जुड़े धोखाधड़ीपूर्ण इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के एक मामले का खुलासा कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सीजीएसटी दिल्ली दक्षिण आयुक्तालय की कर चोरी रोधी शाखा की जांच में पता चला कि कंपनी बिना किसी माल या सेवा की वास्तविक आपूर्ति के केवल चालानों के आधार पर धोखाधड़ीपूर्ण इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठा रही थी।

वित्त मंत्रालय के बयान में कहा गया, ”सीजीएसटी दिल्ली दक्षिण आयुक्तालय की कर चोरी रोधी शाखा ने बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी से आईटीसी का लाभ उठाने का मामला उजागर किया है। कंपनी के निदेशक को 31.95 करोड़ रुपये के जीएसटी की चोरी की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।”

भाषा

योगेश पाण्डेय

पाण्डेय