जीएसटी अधिकारियों ने 645 करोड़ रुपये का फर्जी आईटीसी लेने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया

जीएसटी अधिकारियों ने 645 करोड़ रुपये का फर्जी आईटीसी लेने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया

  •  
  • Publish Date - November 13, 2025 / 10:06 PM IST,
    Updated On - November 13, 2025 / 10:06 PM IST

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) जीएसटी अधिकारियों ने कथित तौर पर 229 फर्जी जीएसटी पंजीकृत फर्मों के माध्यम से 645 करोड़ रुपये के आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) की धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया। वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जीएसटी आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई), दिल्ली क्षेत्रीय इकाई ने राष्ट्रीय राजधानी में कई परिसरों में समन्वित तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और बहीखाते बरामद हुए, जिनसे पता चला कि यह फर्जी कंपनियां बिना किसी माल या सेवा की वास्तविक आपूर्ति के चालान जारी कर रही थीं।

बरामद किए गए सामानो में 162 मोबाइल फोन शामिल थे, जिनका उपयोग संभवतः जीएसटी और बैंकिंग उद्देश्यों के लिए ओटीपी प्राप्त करने में किया गया था। इसके अलावा, 44 डिजिटल हस्ताक्षर और विभिन्न फर्मों की 200 से अधिक चेक बुक भी बरामद की गईं।

भाषा योगेश अजय

अजय