हैवेल्स का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 300 करोड़ रुपये
हैवेल्स का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 300 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) बल्ब, ट्यूबलाइट, पंखे जैसे बिजली के उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर, 2025 को सताप्त तीसरी तिमाही में 7.9 प्रतिशत बढ़कर 300.05 करोड़ रुपये रहा।
हैवेल्स इंडिया ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 277.96 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।
दिसंबर तिमाही में उसका परिचालन राजस्व 14.3 प्रतिशत बढ़कर 5,587.89 करोड़ रुपये हो गया।
पिछले वित्तवर्ष की इसी अवधि में यह 4,888.98 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान, कुल खपत के रुझान सामान्य रहे। हालांकि, त्योहारी सत्र में मांग में कुछ तेजी देखी गई।
दिसंबर तिमाही में हैवेल्स इंडिया का कुल खर्च 13.4 प्रतिशत बढ़कर 5,189.33 करोड़ रुपये रहा।
हैवल्स के निदेशक मंडल ने एक रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 400 प्रतिशत यानी चार रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण


Facebook


