एचसीएल ने श्रीलंका में खोला अपना पहला विकास केंद्र

एचसीएल ने श्रीलंका में खोला अपना पहला विकास केंद्र

  •  
  • Publish Date - September 8, 2020 / 12:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

कोलंबो, आठ सितंबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीस ने श्रीलंका में अपना पहला विकास केंद्र स्थापित किया है। श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे ने देश में कंपनी की मौजूदगी को एक ऐसी संपत्ति बताया जो युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजन करेगी।

कंपनी के विकास केंद्र के उद्घघाटन समारोह में राजपक्षे शामिल हुए। उन्होंने श्रीलंका को वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्र के तौर पर विकसित करने और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र को प्राथमिकता देने की बात कही।

उन्होंने कहा कि एचसीएल जैसी वैश्विक कंपनी की देश में मौजूदगी एक संपत्ति की तरह है। यह युवाओं के लिए रोजगार का सृजन करेगी।

श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त गोपाल बाग्ले ने कहा कि यहां पर एचसीएल की मौजूदगी युवाओं को सशक्त करेगी। उनके लिए रोजगार सृजन होगा और वह ज्ञान एवं कुशलता का आदान-प्रदान कर सकेंगे।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर